किलाबन्दी चेकिंग अभियान…मण्डल को सवा चार लाख का मुनाफा…बेटिकट यात्रियों पर हुई कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर— रेल मण्डल प्रशासन ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर हड़कम्प पैदा किया है। मंडल वाणिज्य विभाग के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 995 मामले दर्ज करीब सवा चार लाख से अधिक राजस्व की वसूली की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

         रेल मण्डल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बेटिकट यात्रियों के खिलाफ वरीय मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक निर्देश पर बिलासपुर स्टेशन में किलाबंदी अभियान चलाया गया। पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन और सहांयक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन की अगुवाई में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई टीटीई और स्टाफ ने हिस्सा लिया।

               बिलासपुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान अनियमित टिकट से यात्रा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। अभियान में कुल 995 मामलों से 4,27,028 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। रेल प्रशासन के अनुसार बेटिकट के 235, अनियमित टिकट के 533,बिना बुक लगेज के 224 और टिकट श्रेणी परिवर्तन के 3 मामले से कुल सवा चार लाख से अधिक रूपए वसूले गए हैं।

close