किलाबन्दी चेकिंग…338 मामलों में हुआ जुर्माना…रेलवे टीम की उमरिया और रूपोन्द स्टेशन में जंगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर—- रेल प्रशासन ने उमरिया और रूपोंद स्टेशन पर किलाबंदी एम्बूश टिकट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बेटिकट यात्रियों में जमकर अफरा तफरी देखने को मिली। रेलवे टीम ने 338 से अधिक मामलों में सत्तर हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
                                          प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली के निर्देश पर वरिय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) पुलकित सिंघल की टीम ने बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ किलाबन्दी टिकट अभियान  चलाया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन के अगुवाई में टीम ने उमरिया और रूपोन्द स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 338 मामलो में कार्रवाई की है। टिकट चेकिंग अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई,  टीटीई और आरपीएफ स्टाफ ने भी शिरकत किया है।
                         अभियान के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट और बिना बुक लगेज के साथ यात्रा करते पाये गये यात्रियों पर रेलवे ने जुर्माना लगाया है। कुल 338 मामलों से 70,010 रूपये जुर्माना वसूला गया है । बिना टिकट के 85, अनियमित टिकट के 53, और बिना बुक लगेज के 200 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

close