किसानों से जबरिया हलफनामा लेकर धान का रकबा घटा रहे अफसर, धरमलाल कौशिक का आरोप

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में प्रशासनिक दबाव के बीच किसानों को मजबूरन शपथ पत्र भरवा कर उनके धान के रकबे को घटाए जाने का आरोप लगाया है।धरम कौशिक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि धान खरीदी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है जिसकी वजह से प्रदेश के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो लाख एकड़ में करीब पैदा हुए 30 लाख क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो पायी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिकारी जबरिया किसानों से रकबा घटाने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा रहे है।उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में किसान अंतिम दिनों तक धान बेच सकता था लेकिन जिस तरह की उलझनें कांग्रेस की सरकार के समय में हैं इससे किसान आक्रोशित हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close