केंद्रीय दूरसंचार मंत्री का दावा- 59 चीनी ऐप बंद किए तो 200 देशी ऐप बने

Chief Editor
2 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत की ऐप इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हम चीन को पीछे छोड़ कर दुनिया के नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डाटा प्रिवेसी के कारण 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा। इसके rolex daytona de los hombres 40mm 116523blao reloj automatico बाद 200 नए ऐप्स आ गए।केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा: “2014 में, भारत में दो इकाइयाँ थीं और अब 260 हैं। भारत नंबर 5 से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण बन गया है। मेरी महत्वाकांक्षा इसे नंबर 1 बनाने की है, जो चीन को पीछे छोड़ दे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने डाटा एक राष्ट्रीय संपत्ति हैं और इसका इस्तेमाल समृद्धि हासिल करने के लिये किया जाना चाहिए खासकर स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में।उन्होंने यह भी कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए सरकार rolex datejust turn o graph rolex calibre 2813 pour des hommes 116264 cadran bleu 12mm डाटा सुरक्षा कानून लेकर आई है जिसपर संसद की प्रवर समिति विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री यहां “डाटा निजता, डाटा सुरक्षा और डाटा संप्रभुता” विषय पर दिवंगत ठाकुर प्रसाद शताब्दी स्मृति व्याख्यान में अपनी बात कह रहे थे।

यह कार्यक्रम आत्मबोध नाम के संगठन ने आयोजित किया था। ठाकुर प्रसाद जनसंघ के नेता थे और 1977 में बिहार सरकार givenchyreplica.re में मंत्री रहे। वह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पिता भी थे। प्रसाद ने कहा कि डाटा हर हाल में सुरक्षित रहना चाहिए और सरकार ने पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में निजी डाटा सुरक्षा विधेयक को मंजूर किया था जिसके तहत निजी और सरकारी कंपनियों समेत व्यक्तिगत डाटा को संभालने के लिये कार्यढांचा तैयार किया जाएगा।

close