केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने इतने अंकों के साथ पास की दसवीं की परीक्षा,

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
नई दिल्ली-
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) आज जारी कर दिया गया. इस बार सीबीएसई ने परीक्षा के 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. इस साल परीक्षा में 1,761,078 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. सिद्धांत पेंगोरिया ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने भी इस साल दसवीं की परीक्षा दी और 82 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है. यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर दी.सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार पासिंग पर्सेंटेज 4.40 फीसदी रहा. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था.  12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा.

त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा.  इस बार नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल के छात्र सिद्धांत पिंगोरिया ने 10वीं में टॉप किया है. उन्‍होंने 500 में से 400 अंक हासिल किए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close