केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सीबीआई छापा..राडार में दो प्राध्यापक

Shri Mi
3 Min Read

GGUबिलासपुर—गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय आज सीबीआई ने छापा मारा है। पहले कुलपति प्रो. लक्ष्मण चतुर्वेदी के कार्यकाल में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में गड़बड़ी होने का आरोप है। शिकायत के बाद सीबीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय से आदेश मिलने के बाद आज दूसरी बार सीबीआई की टीम ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय पहुची। टीम ने विवि प्रशासनिक भवन समेत दो प्रोफेसरों से कई दस्तावेजों को जब्त किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       सीबीआई की 14 सदस्यीय टीम सुबह 8 बजे गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छापामार कार्रवाई की है। दो प्राध्यापकों सीमा राय और सुरेन्द्र कुमार के घर और कार्यालय से सीबीआई ने दबिश देकर कुछ दस्तावेज बरामद किये हैं। टीम के कुछ सदस्यो ने मिशन हॉस्पिटल रोड़ स्थित एम एस खोखर के मकान में भी दबिश दी है। खोखर गुरूघासी दास विश्वविद्यालय में तात्कालिन रजिस्ट्रार और प्रभारी कुलपति थे। खोखर पर गलत तरीके से नियुक्ति दिए जाने और इनक्रीमेंट देने का आरोप है।

                            लगातार शिकायत के बाद सीबीआई टीम जांच के लिए आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय पहुंची। पिछले साल मई में भी सीबीआई की टीम  तत्कालीन प्रभारी कुलपति प्रो. एसपी सिंह और स्टाफ के लोगों से पूछताछ की थी। आवश्यक दस्तावेज भी बरामद किये थे। कार्रवाई के बाद सीबीआई ने बीच-बीच में कुछ और भी दस्तावेज मांगे थे।

                 आज सुबह एक बार फिर भिवाई ले सीबीआई की टीम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में दबिश देकर कई दस्तावेजों को बरामद किया है। टीम ने दोनों प्राध्यापको से भी कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ अधिकारियों की नियुक्ति में भी गड़बड़ी की शिकायत है। जानकारी के अनुसार प्रो. लक्ष्मण चतुर्वेदी के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत भी की गई है। बहरहाल सीबीआई छापे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।

                    विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सत्येन्द्र भट्ट ने बताया कि कुछ अधिकारी यहां पहुंचे तो जरूर हैं, लेकिन वे कहां से आए और क्या करने आए हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अंजीला गुप्ता इस समय बिलासपुर से बाहर हैं। मालूम हो कि शिकायतकर्ताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय में हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि में 153 प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के खिलाफ भी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी। सुबह से ही गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय पहुची टीम ने दबिश देकर दस्तावेजो को जब्त किया है। दूसरी तरफ प्रोफेसरो और तात्कालीन कुलपति के समय  संबंधी दस्तावेजो के साथ ही वाहनो की भी जानकारी ली है।

                        बताया जा रहा है कि सीमा राय को एक साल में नियम विरूद्ध मात्र दो साल के भीतर ग्यारह इंक्रीमेंट दिया गया है। सीमा राय प्राणिशास्त्र विभाग की प्राध्यापक हैं। इसी तरह सुरेन्द्र कुमार आई टी के प्रोफेसर हैं। उनके खिलाफ मामले में कार्रवाई हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close