कॉलड्रॉप-घटिया मोबाइल सेवा देने वाले Telecom ऑपरेटरों को देना होगा ज़्यादा जुर्माना

Shri Mi
1 Min Read

trai_600x420नईदिल्ली।दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने नियम कड़े करते हुए कॉलड्रॉप सहित घटिया मोबाइल सेवा देने वाले दूरसंचार ऑपरेटरों पर जुर्माना बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर दिया है। ट्राई अब दूरसंचार कम्‍पनियों के एरिया कार्यालय के बजाय दूरसंचार टॉवरों के प्रदर्शन पर संकलित डाटा के आधार पर कॉलड्रॉप की जानकारी भी लेगा।यह जुर्माना ऑपरेटर द्वारा दो तिमाही में सर्विस की गुणवत्‍ता के लिए निर्धारित मानदंड पूरे न करने पर लगाया जायेगा। दो तिमाही से ज्‍यादा नियमों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माने की राशि दस लाख रूपये तक कर दी जाएगी। ट्राई के गुणवत्‍ता संबंधी मानकों में कॉलड्रॉप, मोबाइल टॉवर की उपलब्‍धता, कॉल जुड़ने में लगने वाला समय और आवाज की गुणवत्‍ता शामिल है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close