कोचिंग से पहले…चोर से मुलाकात

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

psc_coaching_bagबिलासपुर– शहर में पीएसपी कोचिंग करने आया जांजगीर का एक युवक बैग आटो चालक ने पार कर दिया। निमोनी गांव निवासी मनोज ने तारबाहर थाने में शिकायत की है। उसने बताया कि वह लोकल से बिलासपुर पहुचा। स्टेशन से साथियों के साथ आटो में शिव टाकिज चौक पहुंचा। लेकिन आटो से बैग उतारना भूल गया। इस बीच आटो चालक सामान लेकर फरार हो गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             मनोज ने थाना पहुंचकर बताया कि वह अपने मामा के साथ एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेने आया है। स्टेशन से आटो कर शिव टाकिज पहुंचा। लेकिन बैग निकालना भूल गया। थोडी देर बाद बैग की याद आयी तो वह आटो चालक की तलाश में रेलवे स्टेशन पहुंचा । काफी खोज खबर आटो चालक मिला। उसने बताया कि वह बैग के बारे कुछ नहीं जानता। आटो चालक ने बताया कि कुछ सवारी को विनायक नेत्रालय और सिम्स में छोड़ा है। बैग किसने उतारा इस बात की जानकारी उसे नही है।

                         मनोज ने बताया कि बैग नहीं मिलने के बाद वह आटो चालक को लेकर थाने आया है। तारबाहर पुलिस ने बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की बात कही है।

close