कोटमी में आदिवासियों-किसानों को राहुल गांधी का इंतज़ार,मंच एसपीजी के हवाले

Shri Mi
2 Min Read

कोटमी।राहुल गांधी के कोटमी पहुचने से पहल तक पंडाल कीसभी कुर्सियां भरने लगी है।तानाखार, कोटा,मरवाही,क्षेत्र से लगातार आदिवासियों का जत्था जंगल सत्याग्रह आंदोलन शामिल होने पहुच रहा है।मंच की सुरक्षा एसपीजी के हवाले हो चुकी है।कांग्रेस नेता मंच पर लगातार राहुल गांधी के आने की औकना दे रहे है।वही पंडाल में बैठे दर्शक छत्तीसगढ़ी लोकरंग कार्यक्रम का आनद ले रहे है।जंगल सत्याग्रह के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने बताया कि दुर्ग आने के साथ ही राहुल गांधी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो चूका है।मिली जानकारी के अनुसार रोड शो में राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

प्रवक्ता ने बताया कि व्यवस्था के बाद मंच एयर मैदान एसपीजी सुरक्षा घेरे में आ चुका है।पंडाल में घुसने से पहले एक एक व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ रहा है।पुलिस भी व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए है।बताते चले की कार्यक्रम स्थल से चाँद कदम दूर हेलिपैड है जहाँ राहुल गांधी उतरेंगे।राहुल गांधी कोटमी में करीब 4 बजे आदिवासी और किसानों की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।मंच के आसपास जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केश्वरवानी ने पुलिस पत्रकार और प्रशासन को राहुल के दौरे की जानकारी दी मंच के आस पास व्यवस्था का मुआयना करते हुए आदिवासी नेता शिव सोरी,आशीष सिंह ठाकुर मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close