कोटा विकासखण्ड मितानिनों में नाराजगी..प्रशिक्षकों में भी गुस्सा…कहा दो महीना से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—प्रशिक्षकों के साथ मितानिनों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए मितानिनों ने बताया कि अप्रैल 2018 से जुलाई तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।प्रशिक्षकों को भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      विकासखण्ड कोटा के प्रशिक्षक और मितानिनों ने जिला प्रशासन से प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की है। प्रशिक्षक और मितानिनों ने बताया कि कोटा स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले किसी भी प्रशिक्षकों और मितानिनों को अप्रैल और जुलाई महीने की प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी है। best swiss hublot classic fusion aerofusion moonphase sapphire dial 18kt king gold mens watch 517 nx 0170 lr जिसके कारण प्रशिक्षकों और मितानिनों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर काम धाम पर ही है।

                     प्रशिक्षकों और मितानिनों ने बताया कि कोटा विकासखण्ड में कुल 478 से अधिक मितानिन काम करते है। बिना प्रोत्साहन राशि के पिछले दो महीनों ने समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं।

     यदि प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो सभी प्रशिक्षक और मितानिन मिलकर घेराव और आंदोलन करेंगे।

close