कोटा से लाए गए, 56 बच्चें पहंुचे जशपुर क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण करके लौट रहे अपने घर

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राजस्थान कोटा में लाॅकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के फसे छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के बच्चों को भी रायगढ़ एवं अन्य जिले में स्वास्थ्य परीक्षण करके क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था। सहायक आयुक्त एस.के.वाहने ने जानकारी देते हुए बताया कि 56 बच्चे अपने पालकों के साथ जशपुर पहुंच चुके हैं और अपने घर के लिए रवाना हो गए। ंउन्होंने बताया कि बच्चों के पालकों को अवगत कराया गया है कि क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण के करने के बाद बच्चे अब अपने घरों में होमक्वारेंटाईन में रहेंगे। सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए मास्क भी लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा है कि घर रवानगी से पहले बच्चों के पालकों से वचन पत्र भी लिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close