कोटा से सकुशल बिलासपुर पहुंच गए बच्चे,14 दिनों के लिए पांच स्थानों पर क्वॉरेंटाइन रखे जाएंगे,विधायक शैलेश पांडे ने कहा-सभी का रखा जा रहा ध्यान

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।लॉकडाउन के बीच सरकार के प्रयास द्वारा राजस्थान कोटा से बच्चे बिलासपुर पहुँच गए है।राज्य सरकार द्वारा बच्चो को लाने हेतु बीते दीनो बसे रवाना की गईथी।मंगलवार को कोटा राजस्थान से आये बिलासपुर पहुंचे बच्चों को एक सुरक्षित स्थान में क्वारंटाइन किया गया।बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि बिलासपुर के प्रशासन,राजस्व,स्वास्थ्य,निगम,पुलिस एवं अन्य विभाग की देख रेख में सभी बच्चे सुरक्षित बिलासपुर पहुंच रहे है। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे व पाये देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी का अच्छे से चेक करके पूरा ध्यान रखा जा रहा है।बता दे कि पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन छात्रों के रूकने और अन्य प्रबंध को लेकर लगातार सक्रिय था। जिला प्रशासन के अनुसार शासन के निर्देश पर सभी 415 छात्रों को 14 दिनों तक पांच स्थान पर क्वारंटीन पर रखा जाएगा। छात्रों को क्वारंटीन करने शहर के 5 प्रमुख स्थानों का चयन कर लिया गया है। सभी छात्र छात्राएं शासन के दिशा निर्देश पर 14 दिनों तक स्वास्थ्य महकमें की निगहबानी रहेंगी।जानकारी के अनुसार जैन इन्टरनेशनल स्कूल सकरी में कुल 130 छात्रों को रखा जाएगा।

यहां केवल छात्राओं की ही व्यवस्था होगी।गनियारी तहसलीदार शिल्पा भगत हास्टल की प्रभारी होंगी। 100 छात्रों को सेंट जेवियर स्कूल भरनी में रखा जाएगा। यहां केवल छात्र ही रहेंगे। सकरी तहसीलदार अभिषेक राठौर को प्रभारी बनाया गया है। एलसीआईटी स्कूल बिल्हा में 45 छात्र और 40 छात्राओं को यानि कुल 85 छात्र छात्राओं को शिफ्ट किया जाएगा। यहां का प्रभार बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय और सहायक प्रभारी चित्रलेखा सूर्यवंशी को दिया गया है।जानकारी है कि कैरियर पाइंट स्कूल लालखदान में 80 छात्रों को रोका जाएगा। अतिरिक्त तहसीलदार नारायण गबेल प्रभारी होंगे। जगदीश लाज सदर बाजार में 20 छात्र शिफ्ट होंगे। बिलासपुर तहसीलदार तुलाराम भारद्वाज प्रभारी होंगे

जिला प्रशासन ने सभी प्रभारियों का नम्बर भी जारी कर दिया है। जैन इन्टर नेशानल स्कूल प्रभारी शिल्पा भगत का मोबाइल नम्बर 7974053967 सेंट जेवियर स्कूल प्रभारी अभिषेक राठौर 9329704404, एलसीआईटी स्कूल प्रभारी सत्यपाल राय 97529 02661 और सहायक प्रभारी चित्रलेखा सूर्यवंशी 930083310 है। इसके अलावा कैरियर पाइंट प्रभारी नारायण गबेल का मोबाइल नम्बर 77460 61391 और जगदीश लाज प्रभारी तुलाराम भारद्वाज का मोबाइल नम्बर 89590 58920 है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close