कोण्डागांव: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का समापन,उत्कृष्ठ डिजिटल नवसाक्षर व ई-एजुकेटर सम्मानित

Shri Mi
3 Min Read

कोण्डागांव-सम्पूर्ण कोण्डागांव जिले में साक्षर भारत कार्यक्रम के लिये वातावरण निर्माण हेतु 8 सितम्बर 2019 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस तथा 8 से 14 सितम्बर 2019 तक साक्षरता सप्ताह का का आयोजन किया गया।जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टेकाम के आदेशानुसार तथा मुख्यकार्यपालन अधिकारी  नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में विशेष रणनीति तैयार कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करवाई गयी।साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिवस 14 सितम्बर को शा.उ.मा.विघालय कंरजी प्रागंण में ‘‘ जिला स्तरीय अक्षर सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के तत्वाधान में जिला लोक शिक्षा समिति,कोण्डागांव द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचन्द मातलाम ने साक्षरता के महत्व को समझाते हुए कहाॅ कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये साक्षर होने के साथ ही उच्च शिक्षा को लक्ष्य बनाया जाना चाहिये।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

कार्यक्रम की अध्यक्ष मु0का0पा0अ0जिला-पंचायत नुपुर राशि पन्ना ने कहा कि केवल साक्षरता से काम नही चलेगा बल्कि अब हमें डिजीटली साक्षर होना पड़ेगा। उपस्थित ग्रामीणो व बच्चो की तारीफ करते हुये उन्होने कहा कि सबके प्रयास से साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कंरजी विद्यालय की भी तारीफ की ।

हिन्दी दिवस पर आयोजित इस ‘‘अक्षर सम्मान समारोह‘‘ में जिले के ई-साक्षर केन्द्र से प्रशिक्षित उत्कृष्ठ 10 डिजीटल साक्षरो को एवं दो ई-एजुकेटरो को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले दस डिजीटल साक्षर थे- अनिता दिवाकर, फुलमती गुप्ता, शकुन्तला देवी गुप्ता, रुपा चक्रवर्ती, अर्चना नरेटी, रिमझिम राजपुत, भुमिका राठौर, तेजेश्वरी पटेल, पल्लवी वैद्य व रीना सिंह। ई-एजुकेटर बिन्दु साहु व सुन्दर राव रेड्डी को भी जि.प.अध्यक्ष व सी0ई0ओ0मैडम द्वारा सम्मानित किया गया।

साक्षरता सप्ताह के विभिन्न दिवसो पर अलग-अलग कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओ के विजेताओ को श्री मुख्य अतिथि के हाथो पुरुस्कृत किया गया। कन्या उच्च मा0वि0 कोण्डागांव व हाईस्कुल कंरजी के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 14 सितम्बर की रात्रि को हाईस्कुल,कंरजी प्रागंण में ‘‘ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम‘‘ का लोगो दीपो के माध्यम से बनाकर साक्षरता हेतु जनजागरण का कार्य किया गया तथा साक्षरता कैण्डल मार्च भी निकाला गया।

समापन समारोह में पूर्व डीपीओ वेणुगोपाल राव द्वारा प्रतिवेदन पाठन एवं नव नियुक्त जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) संजय कुमार राठौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री टी0एंकट राव, भूपेश्वरी ठाकुर, डी0एस0पोटाई, अनूप श्रीवास्तव, गुडिया नेताम ,बिन्दु साहु ,सुन्दर रेड्डी ,सुरेन्द्र पटेल, लम्बोदर इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

समारोह में डी.एम.सी महेन्द्र पाण्डे, एडीपीओ कवलसाय मरकाम, एपीसी एस.आर.मण्डावी ,बीईओ एम.आर.कश्यप, बी.आर.सी अवधेश पाण्डे व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी -कर्मचारी गण भी उपस्थित थे । मचसंचालन आर.के.जैन ने किया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close