कोतमा एटीएम चोरी मामले में सघन जाँच

Chief Editor
2 Min Read
????????????????
पेण्ड्रा ।  मध्यप्रदेश  के कोतमा के एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 15 लाख रूपयों की चोरी के मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिये कोतमा सहित आसपास के थानों के प्रभारी इन दिनों छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित गौरेला पेंड्रा और मरवाही इलाकों में पतासाजी में जुटे हैं।
          ????????????????
दरअसल जिस दिन कोतमा में एटीएम में चोरी हुयी थी उसके एक दिन पहले ही गौरेला के रेलवे स्टेषन के पास से ही एक दुकान से आॅक्सीजन सिलेंडर और गैस कटर चोरी हुआ था और उसी दिन ही गौरेला के एसबीआई के एटीएम में चोरी का प्रयास कुछ कोतमा के एटीएम के जैसे ही अंदाज में हुआ था। हालांकि चोर गौरेला के एटीएम में चोरी में कामयाब नहीं हो सके । पर इसके ठीक बाद ही कोतमा में चोरी हो गयी। गौरेला से  कोतमा की दूरी केवल 60 किलोमीटर है और अन्तर्राज्यीय मार्ग पर कोई चेकपोस्ट आदि नहीं है।लिहाजा पुलिस को पूरा यकीन है कि इस मामले में किसी अन्तर्राज्यीय गिरोह का हाथ है । लिहाजा मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की पुलिस गौरेला डिवीजन के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पतासाजी में जुटी हुयी है। पुलिस यहां से चोरी हुये सिलेंडर और गैस कटर से तार जोड़ रही है और जल्द ही इस गिरोह की धरपकड़ करने का भरोसा जता रही है। वहीं गौरेला एटीएम में चोरी के प्रयास की रिपोर्ट गौरेला एसबीआई प्रबंधन की ओर से अब तक नहीं किये जाने के कारण किसी प्रकार का कोई अपराध फिलहाल पंजीबद्ध नहीं किया गया है ।
close