कोयला मजदूरों ने मांगा दसवां वेतनमान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

SECL HQ photoबिलासपुर—सयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने एसईसीएल मुख्यालय के सामने 10वें वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संघ ने दसवें बेतनमान को को जल्द से लागू करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में विभिन्न कोयला खानो के 5 हजार से अधिक मजदूरो ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने एसईसीएल में पहले की ही तरह जेबीसीसीआई गठन की भी मांग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            संघ के मुख्यवक्ता पूर्व सांसद मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार नही चाहती की 10 वॉ वेतन समझौता लागू हो। सरकार युनियनो के झगड़ों को न्यायालय से सुलझाने की बात कह मामले को टाल रही है। कोयला उद्योग के सामने मंदी का सकंट खड़ाकर पूंजीपतियो को फायदा पहुंचाया जा रहा है। रमेन्द्र ने कहा कि एनडीए पूंजीपतियों की सरकार है।

              केन्द्रीय कर्मचारियो के लिए 7 वेतनमान लागू कर दिया गया है. लेकिन मजदूरो के हितो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजदूर हितों को ध्यान में रखते हुए दो सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा।

 

close