कोरोना कंट्रोल सेंटर मे ड्यूटी पर नहीं पहुँचे छह डाटा एंट्री आॅपरेटर, कारण बताओ नोटिस जारी

Chief Editor
2 Min Read

कोरबा।कोविड ड्îूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण छह डाटा एंट्री आॅपरेटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर किरण कौशल ने सभी छः कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन ने सभी छः डाटा एंट्री आॅपरेटरों को कारण बताओे नोटिस जारी किया है। सभी छह कर्मचारियों की ड्îूटी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में डाटा एंट्री कार्य के लिये लगाई गई थी। सभी ने अपने कर्तव्य स्थल में उपस्थिति नहीं दी है इसलिये सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ड्îूटी में उपस्थित न होना सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किये गये छः आॅपरेटरों में कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन में पदस्थ प्रणिता दुबे, अर्चना सिंह एवं मोनिका भतवे हैं। वाणिज्य कर विभाग कोरबा में पदस्थ रूपेश कंवर तथा कार्यालय जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ कलाराम चैहान तथा प्रहलाद कंवर हैं। सभी आॅपरेटरों को तत्काल अपनी उपस्थिति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में देने के निर्देश दिये गये हैं तथा तीन दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं। निर्धारित समयावधि में नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने या संतोष प्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कर्मचारियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दाण्डिक, विभागीय या निलंबन की कार्रवाई की जा सकेगी।

close