कोरोना के नए लक्षण क्या है??यहाँ जानिए क्या कहते है विशेषज्ञ..

Chief Editor
1 Min Read

नईदिल्ली।डॉ राजेंद्र कुमार धमीजा, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज द्वारा बताया गया कि कोविड-19 लक्षण अब केवल बुखार,निमोनिया और लंग्स(lungs) तक ही सीमित नहीं है बल्कि सेल(Cell) में जाकर भी यह प्रभावित करता है. जब वायरस सेल में पहुंचता है तो उसके जरिए ब्रेन(Brain), हार्ट (Heart),किडनी (kidney) आदि में असर करता है. स्किन (skin) में भी लक्षण दिखते हैं. मस्तिष्क में ये जाते हैं तो सिर दर्द, चक्कर आना, दौरे आना,थकावट आना कई लोगों में लकवा की शिकायत भी मिली है। जैसे-जैसे वायरस के बारे में जानने लगे वैसे वैसे पूरे विश्व में अब मोर्टेलिटी रेट कम हुआ है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है।क्योंकि अब चिकित्सकों को पता है कि कौन से मरीज को कौन सी दवा देनी है, कब उनकी स्थिति बिगड़ सकती है और कब एक्स्ट्रा केयर चाहिए।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close