कोरोना को लेकर अल्का लाम्बा का PM पर तंज,पूछा-“दस लाख” पूरे होते ही इतनी बड़ी उपलब्धि पर क्या एक बार फिर….

Chief Editor
3 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। कुल मामलों की बात करें तो 9 लाख 36 हजार के पार पहुंच चुके हैं और जल्द संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख तक पहुंच जाएगा। इन सबके बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। लांबा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोई मोदी जी से पूछकर बता सकता है क्या जब 10 लाख मामले हो जाएंगे तो क्या एक बार फिर ताली, थाली, घंटियां बजवाने के साथ दिए जलवाएंगे या नहीं?अलका लांबा का ट्वीट, ‘कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछ कर बता सकता है कि “दस लाख” पूरे होते ही इतनी बड़ी उपलब्धि पर क्या एक बार फिर थाली, ताली घंटियां बजवाने के साथ दिए जलवाएंगे या नहीं ? लगे हाथों एक बार फिर आपदा में मनोरंजन का अवसर मिल जाएगा।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही एक यूजर ने अलका लांबा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें महामारी के समय मजाक नहीं उड़ाने की नसीहत दी है। यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए, ऐसे महामारी के वक्त भी मजाक उड़ा रही हैं।’

बता दें, पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करने के लिए (22 मार्च की शाम 5 बजे) ताली, थाली बजाने का आह्वान किया था। वही PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना के अंधकार को मिटाने के लिए 5 अप्रैल को 9 बजे, 9 मिनट के लिए लोगों से अपने घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाने की अपील की थी। उस दौरान पीएम ने कहा था, एकता का संदेश देकर हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है।

वही देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई, और संक्रमण से 582 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 24,309 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी प्राप्त हुई।देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 5,92,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,19,840 लोगों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 63.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’

close