कोरोना ड्यूटी करते युवा शिक्षक की थमी सांसे,शिक्षक अधिकार मंच की मांग-अब तो बीमा कर दो सरकार

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-विश्व महामारी के कोरोना आपदा न जाने कितने शिक्षकों को निगलेगा कितने बहने विधवा होंगे और कितने मासूम बच्चे अनाथ पर शासन है कि मुक बने बैठा है यह कहना है शिक्षक अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक शिव सारथी का ताजा समाचार जगदलपुर के तोंगापाल ब्लाक के संकुल समंवयक युवा शिक्षक धनराज कश्यप का जिसकी ड्यूटी सेक्टर ऑफिसर के रूप में लगा था रविवार 3 बजे भीषण गर्मी में ड्यूटी करके घर आया और बेचैनी की बात करते सोने लगा उसकी नर्स बहन इससे पहले की भाई के लिए दवा ला पाती शिक्षक की सांस थम गई।शिक्षक की मौत से सारे शिक्षक जगत में दुःख और गुस्सा व्यापत है न जाने इस कोरोना ड्यूटी में और कितने जाने जागेगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसीलिए प्रदेश के तमाम शिक्षक संगठन कोरोना वॉरियर्स शिक्षक के लिए 50 लाख की बीमा कवर की माँग कर रहे है पर राज्य शासन आजतक इस ओर ध्यान नही दे रहा है जबकि वही दिल्ली सरकार 1 करोड़ की राशि अपने राज्य के कोरोना ड्यूटीरत शिक्षिका को दिया है।

शिक्षक अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक शिव सारथी ने मृत शिक्षक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री से पुनः गुहार लगाया है कि उसके परिवार को तत्काल 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करे तथा समस्त शिक्षक सहित शासकीय कर्मचारियो का अविलम्ब बीमा कवर देकर शिक्षकों का सम्मान करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close