कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी,कलेक्टर ने कहा-आवश्यकता पड़ने पर कालेजो-विवि के हॉस्टल रूम भी लिए जा सकते है

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।रायपुर कलेक्टर डाॅ.भारतीदासन ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभा कक्ष में जिले में संचालित विभिन्न शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होनें बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बाढ़ोत्तरी हो रही है। जो कि चिंता का विषय है। डाॅ.भारतीदासन ने सभी उपस्थितिओं से उनके द्वारा संचालित किये जाने वाले छात्रावासों की स्थिति एवं बेड की उपलब्धता की जानकारी ली तथा कहा कि मरीजों के बढ़ते केसेस को देखते हुये प्रशासन को बेड की जरूरत पड़ सकती है। आवश्यकतानुसार कमरा उपलब्ध कराना होगा। डाॅक्टर डेली बेसिस पर वहां चेकअप करने जायेंगे। वहां की सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जायेगी। जरूरत पड़ने पर आपके स्टॅाफ की भी ड्यूटी लगायी जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव,नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now
close