कोरोना राहत कोष में एक दिन का वेतन जमा करने टीचर्स एसोसिएशन का फैसला,CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया आभार

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश मे 21 दिन का लॉकडाउन (कर्फ्यू ) प्रधानमंत्री ने घोषित किया है। इस मुश्किल घड़ी में हर वर्ग से मदद के हाथ उठ रहे हैं। शिक्षक वर्गों ने भी स्वस्फूर्त होकर सहयोग की घोषणा की है। शिक्षकों के बड़े संगठनों में से एक टीचर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का ऐलान किया है। संजय शर्मा ने कहा है कि देश मे कर्फ्यू के हालात है, रोजी मजदूरी करने वाले व निम्न गरीब परिवार पर 21 दिन का लॉकडाउन कष्टकारक है,,कोरोना महामारी का विस्तार रोकने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लॉकडाउन आवश्यक ही था,किन्तु मजदूरी करने वाले व रोज कमाकर खाने वाले को सहायता की भी आवश्यकता है। उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षको को सहयोग करना ही होगा.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

हम आवश्यकता वाले लोगो तक सीधे नही पहुंच सकते है। अतः सरकार के सहायता में हम भी सहयोग देकर अपना दायित्व व जिम्मेदारी निभा सकते है। उन्होंने कहा कि टीचर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्य व प्रदेश के शिक्षक अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा करते है,,साथ ही कोरोना आपदा के इस दौर में प्रदेश के समस्त कर्मचारियो से भी एक दिन का वेतन देने अपील करते है। टीचर्स असोशिएशन के इस निर्णय पर सीएम भूपेश बघेल ने आभार व्यक्त किया है।

भूपेश बघेल ट्वीट कर लिखा कि त्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आगामी माह के वेतन से सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में जमा करने का निर्णय लिया है।मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूँ।#आपकादानजीवनदान

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close