कोरोना वायरस के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती से करा रही पालन

Shri Mi

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-राज्य सरकार के निर्देशों के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की टीम को सख्ती बरतनी पड़ी। रविवार को जनता कर्फ्यू को अभूतपूर्व समर्थन देने के बाद कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोल दिया गया था। शासन स्तर से सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं वाले प्रतिष्ठानों को ही खोलने का निर्देश है। निर्देश का पालन नहीं होने के कारण एसडीएम अविनाश गुप्ता, एसडीओपी नीतीश कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम सड़क पर उतर आई। सभी व्यवसायियों को अवगत कराया गया कि राशन,दवा,फल व सब्जी जैसी अत्यावश्यक सेवाओं वाली व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखना है, इसलिए जिन व्यवसायियों ने गाइड लाइन के विपरीत अपनी-अपनी दुकानें खोली हैं,उसे तत्काल बंद कर दें। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशासनिक टीम की सख्ती के बाद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया। यात्री परिवहन सेवाओं को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए। शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने हिदायत दी गई। इस दौरान प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव मनोज सिंह राजकुमार अश्वनी पांडे गोपाल राम अनिल पटेल राधेश्याम विश्वकर्मा विकास गुप्ता विकास कुजूर विनोद मरावी कैलाश यादव जगमोहन अपने पूरे दलबल के साथ कोरोनावायरस के खिलाफ लगातार पुलिस टीम सजगता बरत रही हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close