कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहल,दो परिवारों ने स्थगित की शादी,तैयारी हो चुकी थी पूरी…कार्ड भी बंट गए थे

Shri Mi
2 Min Read

दल्लीराजहरा-नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता बरतते हुए दल्लीराजहरा के दो परिवार ने वर वधू दोनो पक्ष की आपसी सहमति से विवाह कार्यक्रम स्थगित कर जागरूकता का परिचय दिया है। दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-04 निवासी परिवार की मुखिया श्रीमती सतरूपा साहू ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह रायपुर में तय हुआ था और 23 मार्च 2020 को विवाह सम्पन्न होना था। शादी की तैयारी हो चुकी थी और कार्ड भी बंट गया था। लेकिन नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए दोनो पक्ष आपस में चर्चा और सहमति उपरांत विवाह की तिथि स्थगित कर दिए। सतरूपा साहू ने बताया कि आगे समय अनुकुल होने पर नई तिथि निर्धारित कर धूमधाम से बेटी का विवाह सम्पन्न होगा। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार दल्लीराजहरा के ही वार्ड क्रमांक-27 निवासी परिवार की मुखिया श्रीमती भूपेश्वरी साहू ने बताया कि उसके बेटे का विवाह राजनांदगॉव जिले के ग्राम मोखला में 28 मार्च को तय हुआ था। विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए वर-वधू दोनो पक्ष आपस में चर्चा और सहमति उपरांत विवाह की तिथि स्थगित कर दिए।

उन्होंने भी बताया कि आगे समय अनुकुल होने पर नई तिथि निर्धारित कर धूमधाम से बेटे का विवाह सम्पन्न होगा। इस मौके पर वार्ड क्रमांक-08 के पार्षद स्वनील तिवारी और एल्डरमेन श्री ईश्वर राव मौजूद थे। दल्लीराजहरा की समाजसेवी संगीता शीबू नायर ने दोनो परिवार के फैसले की तारीफ की। जिला प्रशासन द्वारा जागरूक दोनो परिवारों के निर्णय की सराहना की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close