कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरगुजा IG ने घरों में रहने की अपील

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-सरगुजा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने भीड़ से बचने और घर पर ही रहने की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि राष्ट्रभक्ति दिखाने का इससे अच्छा अवसर नहीं मिलेगा। कोरोना वायरस से बचने के लिए है,सतर्कता बरतना अति आवश्यक है। श्री डांगी ने कहा कि हमें इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि आटो,टैक्सी, रेस्टोरेंट,ढाबे,चाय की दुकान,दोस्तो की बाईक,पेट्रोल पंप में इस्तेमाल किए गए वस्तुओं के संपर्क में आने से आपको भी कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं। क्योंकि उक्त जगहों पर जब आप जाएंगे और उनके संपर्क में आएंगे तो आपको यह पता नहीं होगा कि उक्त वस्तुओं का रोगी या निरोगी में से कौन इस्तेमाल किया है। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसलिए ऐसे जगहों पर जाने से बचना चाहिए। यदि आप किराना दुकान एवं सब्जी मार्केट में जाते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी व्यक्ति के संपर्क में आए बिना एक मीटर की दूरी से सामान की खरीदारी करनी होगी। यदि आपके द्वारा सावधानी नहीं बरती गई तो आप भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभाग वासियों से मैं अपील करता हूं कि अपने अपने घरों में रहना ही सबसे सुरक्षित उपाय है जिसे हमें पालन करना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है। लक डाउन का पालन करते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान देते हुए शासन प्रशासन का मदद करें तभी करोना को हराया जा सकत हैंं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close