कोरोना संक्रमण के मामले 6.61 लाख के पार,चार लाख से अधिक स्वस्थ

Chief Editor
3 Min Read
corona latest,update,covid 19, corona news,

दिल्ली।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात 6.61 लाख के आंकड़े को पार कर गयी हालांकि इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर चार लाख को पार कर गई।देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.81 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 58.56 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.04 प्रतिशत थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,61,397 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 6,48,315 थी। अब तक कुल 4,01,949 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 18,912 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 2,40,619 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.61 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,42,383 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 95,40,132 हो गयी है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में 13 लैब और जुड़ गये हैं जिससे लैब की संख्या लगातार बढ़ती हुई 1,087 हो गयी है।

close