कोरोना से बचाव,शिक्षकों की लगी आपातकालीन ड्यूटी, 50 लाख रुपए बीमा का मिले रिस्क कवर ,फेडरेशन की मांग

Shri Mi
3 Min Read
शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़

बिलासपुर-विश्व महामारी कोरोना (KOVID-19) नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार भी सभी प्रकार के ऐतिहात बरत रही है जो काबिले तारीफ है यह कहना है छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेता शिव सारथी का उनका कहना है कि इस महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए रायपुर जिला पंचायत के द्वारा स्वस्थ्य अमला के साथ आंगनबाड़ी तथा शिक्षको का भी ड्यूटी लगाया गया है जिसमें सहायक शिक्षक lb व शिक्षक Lb शामिल है इसी प्रकार जिलाशिक्षाधिकारी बिलासपुर अशोक कुमार भार्गव ने भी मीडिया रिपोर्ट में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाने की पुष्टि किया है. सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो ऐसे घर जिसमें कोरोना सस्पेक्टेड लोग है जहाँ स्थानीय प्रशासन ने चिन्हाकित नोटिस चस्पा किया है वहाँ जाकर उसके आप-पास के 50 घरों की विस्तृत जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित करके करोंना नियंत्रण अधिकारी को देंगे।

शिव सारथी ने प्रेस नोट जारी करके कहा है कि शिक्षक समाज का जागरूक व कर्मठ कर्मचारी है जो स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के हर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रोग्राम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करता रहा है फिर व राष्टीय जनगणना हो चुनाव हो या अन्य कोई भी जवाबदारी कभी शिक्षक समुदाय इससे इंकार नही किया है आज भी वैश्विक आपदा के समय राज्य शासन ने हमे भी महत्वपूर्ण जवाबदेही दिया है जिसका हमारे शिक्षकों के द्वारा भलीभाँति पालन किया जाएगा।इसके बदले केन्द्र सरकार के द्वारा जारी 50 लाख की करोंना महामारी रिस्क बीमा कवर की माँग किया है ताकि शिक्षको के साथ अन्य विभाग के कर्मचारी निर्भिक होकर अपने कार्य को अंजाम दे सके तथा विश्व आपदा कोरोना महामारी के संकट के समय अपने कर्तव्य निर्वाह को बिना संकोच/हिचकिचाहट के कर सकें।

ज्ञात हो कि इस महामारी के नियंत्रण व रोकथाम में कार्य कर रहे स्वाथ्य विभाग,पुलिस विभाग आशा कार्यकर्ता के लिए केन्द्र सरकार ने 50 लाख का बीमा रिस्क कवर का प्रवधान किया हैं ताकि बीमारी से लड़ते हुए प्रभावित होने पर इसका लाभ उन्हें मिल सके। यही लाभ इन चिन्हाकित कर्मचारियों के अलावा शिक्षको सहित अन्य विभाग के शासकीय कर्मचारियों के लिए भी केंद्र व राज्य शासन से माँग फेडरेशन ने किया है इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आवश्यक पहल करने की अपील शिव सारथी ने किया है जिस पर शीघ्र अमल किया जाने की आशा व्यक्त किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close