कोरोना से लड़ने वालों के सम्मान में जले दीप, कांकेर जिले का ये गांव भी जगमगाया

Shri Mi
2 Min Read

कांकेर- कांकेर जिले के चारामा से 15 KM दुर गांव गितपहर। जंहा पूरा गांव इतवार को रौशनी से जगमगा उठा.लोगो ने घर की लाइट बन्द कर छत व घर के बाहर दिए जलाये।पीएम मोदी ने देश वासियों से ये अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित करें यह चाहे दीपक हो, कैंडिल हो या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट हो. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बाद ऐसा करने की देशवासियों से अपील की, ताकि आप जब बालकनी या छत पर जाएं और सबके घरों में दीपक जलता हुआ देखने के बाद आप खुद को कोरोना से जंग में अकेला न समझें. पीएम के इस आह्वान को देशवासियों ने सिर माथे पर लेते हुए दीपक जलाए.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर गितपहर वासी भी साथ दिखे व अपने घरों के बाहर दीप प्रज्वलित किये।गांव की जागरूक महिला इम्लेश्वरी साहू ने दीप प्रज्वलित कर देश के सभी लोगो की सलामती की ईश्वर से कामना की।श्रीमती साहू ने बताया कि श्री राम लंका के राजा रावण को मारकर विजयी हुवे व अयोध्या लौटे थे।तब हर घर मे दीप प्रज्वलित किये थे।कुछ वैसा ही नजारा 5 अप्रैल की रात 9 बजे देखने मिला। कोरोना रूपी रावण को हराने व उनसे लड़ने वाले धर्म वीर योद्धाओ डॉक्टर ,पुलिस कर्मी, नर्स,शिक्षक इत्यादि के लिए हौसला अफजाई में व सम्मान में दिये जलाये गए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close