कोलकाता में भयंकर तूफान से आठ लोगों की मौत, कई घायल, जनजीवन प्रभावित

Shri Mi
1 Min Read

कोलकाता-पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात आए भयंकर तूफान में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।इस तूफान से कई लोग घायल भी हुए हैं, हवा की रफ्तार 98 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।तूफान से राजधानी कोलकाता में चार लोगों और हावड़ा में भी चार लोगों की मौत हो गई है।देर रात काम से लौट रहे लोगों को तूफान के कारण भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा और हावड़ा स्टेशन से चलने वाली 24 ट्रेन लेट चली।इसके अलावा तूफान के कारण हवाई मार्ग भी बाधित हुए और कई फ्लाइट्स देरी से खुली और कोलकाता में देर से पहुंची।मौसम विभाग ने पहले ही इस तूफान की आशंका जताई थी। कोलकाता की सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरने से यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

तूफान का व्यापक असर बंगाल के बांकुड़ा और हुगली में भी रहा। बताया जा रहा है कि कोलकाता में कई दशकों के बाद इतना तेज तूफान आया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close