कोल इण्डिया का प्रतिभाओं का सबसे बड़ा मंच–मोहन दास

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

PRबिलासपुर- दीपका क्षेत्र में आयोजित कोल इण्डिया अंतर कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम में कोल इण्डिया के निदेशक कार्मिक एवं औधोगिक संबंध आर. मोहन दास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी एसईसीएल बी आर रेड्डी ने की। अतिथियों ने कंपनी प्रबंधन की तरफ से  सभी खिलाड़ियों को हर मोड़ पर सहयोग का आश्वासन दिया ।

                                         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर.मोहन दास ने कहा कि कंपनी खेल कूद के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच देने का पर्याप्त मौका देती है। हाल में हीं रायपुर में आयोजित वर्ल्ड हॉकी लीग में कोल इण्डिया लिमिटेड ने मुख्य प्रयोजक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। हमेशा की तरह कोल इंडिया अपनी भूमिकाओं को सार्थक प्रयास के साथ निभाता रहेगा।

                      आर.मोहन दास ने गेवरा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने गेवरा खुली खदान का जायजा लिया। सीआरपीएफ बटालियन के लिए बनाए जा रहे  आवास का उदघाटन किया साथ ही कंपनी के युवा अधिकारियों के साथ संवाद भी किया ।

                                 कोल इंडिया के कार्मिक निदेशक मोहन दास ने विजेता टीम चैम्पियनशिप. डब्लूसीएल, एसईसीएल, उप-विजेता मेन सिंगल्स . अभिषेक द्विवेदी  अंकित सावरकर, मेन डबल्स,  अनुराग राकेसिया, सुधीर कसती प्रताप भट्टाचार्य, अभिषेक द्विवेदी, वेमेन सिंगल्स  के टी दास  विक्टोरिया कुजूर वीमेंस डबल्स. अंजु बोस और परमजीत कौर, के टी दास  विक्टोरिया कुजूर  55प्लस मेंस डबल्स . पी लोण्डे, जे चंदेकर, ए के पाढ़ी,  एस पी दास, 55 प्लस मेंस सिंगल्स. टी व्ही रमन.एस मजूमदार, 45प्लस सिंगल्स . राजीब घोष, असरत खान, 45प्लस डबल्स. टी व्ही रमन, राजीब घोष, संतोष भोई और एस के राठोरिया को बधाई दी।

                               इस अवसर पर एसईसीएल निदेशक मण्डल  मुख्य सतर्कता अधिकारी संचालन समिति सदस्य कंपनी कल्याण मण्डल के सदस्य, श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्ष और उपाध्यक्षगण,  महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

close