कोविड-19 मरीज के पार्थिव शरीर प्रबंधन हेतु SDM ने ली समाज प्रमुखों की बैठक

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-समूचा विश्व आज कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव से अछूता नहीं हैं। इसके संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए वृहद पैमाने पर प्रयास किये जा रहे हैं। फिर भी अगर कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये मरीज की उपचार के दौरान मृत्य होने की स्थिति में पार्थिव शरीर का प्रबंधन किस प्रकार किया जाये इस हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने आज जिले के समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियांे की बैठक लेकर दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.गोटा, एसडीओपी अनुज कुमार के अलावा जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे और विभिन्न समाजों के समाजप्रमुख उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में एसडीएम दिनेश नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिशा-निर्देश अनुसार कोविड अस्पतालों/आईसीयू में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के पार्थिव शरीर के सुरक्षित एवं सावधानीपूर्वक पैकिंग एवं परिवहन की व्यवस्था, पार्थिव शरीर का मार्चुरी कक्ष तक परिवहन, पोस्ट मार्टम हेतु, मार्चरी पोस्टमार्टम कक्ष के विसंक्रमण हेतु, कोविड-19 से मृत पार्थिव शरीर का सुरक्षित परिवहन, कोविड-19 पॉजिटिव वं संदिग्ध मरीजों के पार्थिव शरीर को रिश्तेदारों के सुपुर्द हेतु दिशा-निर्देश, शवदाह गृह/कब्रिस्तान में सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह सभी समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से किया।

close