कौशल विकास योजना में महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण

Chief Editor
3 Min Read

??????????

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।   व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र युवा विकास एवं जनकल्याण संस्था जरहाभाठा  में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन लेडिज टेलर्स कोर्स निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर किशोर राय के हाथों   किया गया.।सभी प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे मे जानकारी दी गयी ।

साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि  बेरोजगार महिलाओ और युवतियों को शासन द्वारा संचालित इस योजना के माध्यम से युवाओ को कौशल प्रशिक्षण से आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। जिससे वे स्वयं का स्वरोजगार और रोजगार कर सकते हैं और अपने बेरोजगारी को दूर कर अपने और अपने परिवार का सहयोग कर सकते है। युवा विकास और जनकल्याण संस्था जरहाभाटा मे केंद्र शासन एस.डी.आई योजना व राज्य शासन की मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिका निगम बिलासपुर द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के माध्यम से  साठ युवतियों एवं महिलाओ को  सिलाई एवं ब्युटि पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जो घर पर खाली बैठी है गृहणी आदि भी  निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।  इस प्रशिक्षण से महिलाएं हुनरमंद होकर किसी भी संस्था मे जाकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकती है।

??????????

महापौर  किशोर राय ने इस प्रकार के  प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिलाओं को  अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने की सलाह दी। जिससे वे अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकें। संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा जायसवाल ने  मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना व एस.डी.आई योजना के महत्व के बारे मे जानकारी दी।  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कि प्रबन्धक श्रीमती रैन मनुषा और श्रीमती प्रज्ञा ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजना और कौशल प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम मे उपस्थित एम.आई.सी मेम्बर  प्रकाश यादव , बंशी लाल, पूर्व पार्षद अनुज टडन, मिश्री लाल रजक, भौरम जायसवाल, किरण बाला, चाँदनी देवांगन, प्रमिला यादव, मंजु देवांगन,रूपाली,पूनम सिंह, शिखा समुंदरे आदि का सहयोग था। यह जानकारी संस्था सचिव  लक्ष्मी प्रकाश वर्मा ने दी।

close