क्या सर्दी के मौसम में कोरोना का संक्रमण ज्यादा होगा?पढिए विशेषज्ञों के कही ये बात

Chief Editor
1 Min Read

दिल्ली।क्या सर्दी के मौसम में कोरोना का संक्रमण ज्यादा होगा? आरएमएल नई दिल्ली के डॉ एके वार्ष्णेय के अनुसार कोरोना वायरस लगातार एक घण्टे तक साठ डिग्री सेल्सियस पर रहने पर ही मरता है।कहीं पर भी इतना तापमान नही होता।मौसम के प्रभाव की बात करे तो सर्दी,गर्मी का वायरस पर कोई प्रभाव नही पड़ता हैं।सिर्फ खुद को सुरक्षित रखना है।चाहे कोई भी मौसम हो।जब तक वैक्सीन नही आ जाती तब तक सोशल डिस्टनसिंग रखें।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now
close