क्रमोन्नति के बिना संविलयन से शिक्षाकर्मी वर्ग- 3 में उबाल..सरकार के सामने करेंगे विरोध

Chief Editor
2 Min Read
बिलासपुर ।  छत्तीसगढ़  शासन द्वारा 18 जून को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  के कैबिनेट  बैठक में प्रस्ताव लाकर शिक्षाकर्मीयो के संविलियन का घोषणा की गई  हैं  । जिसमे 8 साल का बन्धन समेत क्रमोन्नत वेतनमान का उल्लेख नही किया गया हैं ।  जबकि शुरू से ही शिक्षाकर्मीयो की क्रमोन्नत प्रमुख एवं बहुप्रतीक्षित मांग रही  है  । बिना क्रमोन्नति के वर्तमान में सहायक शिक्षक पँचायत को हर महीने 8 से 10 हजार का आर्थिक नुकसान हो रहा है  । जो कि संविलियन के बाद  7 वे वेतनमान  के बाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा  । जिससे प्रदेश के 1 लाख से ऊपर शिक्षाकर्मी काफी ज्यादा आक्रोशित और नाराज हैं ।  यही कारण हैं कि प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से शासन का ध्यान अपनी मांग की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं  । जिसकी तैयारी में प्रदेश भर के संकुल, ब्लाक,और जिला स्तर पर आवश्यक रणनीति के लिये बैठक का दौर चालू हो गया हैं ।  इसी तारतम्य में बिलासपुर जिले के शिक्षाकर्मीयो ने तिलकनगर  कोंहेर गार्डन,बिलासपुर में बैठक रखी थी ।  जिसमें सर्वसम्मति से 24 जून को रायपुर के बैठक में शामिल होकर साझा रणनीति के तहत आने वाले समय में वर्ग-3 संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन करने का निर्णय  लिया गया तथा सरकार के सकारत्मक रुख नही होने पर आगे आंदोलन का विस्तार करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।  साथ ही किसी भी संघ विशेष के किसी आंदोलन,सभा,सम्मेलन से दूर रहकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई संघवाद से ऊपर उठकर स्वयं से लड़ने का निर्णय लिया गया ।
            इस बैठक में मुख्यरूप से रंजीत बनर्जी,शिव सारथी,अश्वनी कुर्रे, ठाकुर कर्ण सिंह,विनोद कुमार कोशले,सधीर कौशिक,सन्त साहू,प्रहलाद साहू,संजय गुप्ता,अमलेश पाली,अशोक कुर्रे, चन्द्र प्रकाश मिरिसा,विनोद गोयल,प्रकाश शर्मा,योगेश्वर सिंह,शब्बीर अंसारी,गुलाम रसूल खान,दौलत राम रोहित साहू,मोनीलिशा गुप्ता, गोविंद साहू,कामिनी गधेवाल,शाहिद बेगम,चन्द्र किरण खांड़े,मनोज खांड़े,एस. एस. कोर्राम,ईश्वर सोनी,अजय मालविय,सहित बड़ी संख्या में जिले के वर्ग-3 के शिक्षाकर्मी शामिल थे।
close