क्रमोन्नति वेतनमान के लिए जारी करें स्पष्ट आदेश, फेडरेशन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” पंजीयन क्रमांक – 122201859545 के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है।यह बात उल्लेखनीय है कि पूर्व में राज्य के शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम 10 वर्ष में प्रथम एवं प्रथम 20 वर्ष में द्वीतीय क्रमोन्नति/समयमान वेतनमांन प्रदान करने हेतु आदेश जारी किया है परन्तु विभिन्न संभाग, जिलों एवं ब्लाकों में शिक्षा सचिव के उक्त आदेश की अलग-अलग व्याख्या की जा रही है जिससे क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान प्रदान करने का मामला उलझते दिख रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों में घोर निराशा का माहौल है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी बीच फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि समस्त संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों को प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना करते हुए प्रथम 10 वर्ष में प्रथम एवं प्रथम 20 वर्ष में द्वीतीय क्रमोन्नति वेतनमान देने हेतु स्पष्ट आदेश जारी की जाय।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close