क्वारेंटाईन सेंटर के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा,उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्यवाही

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर।कलेक्ट निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि अन्य राज्य से आने वाले संभागीय मजदूरों की संख्या को देखते हुए यथा संभव ग्राम पंचायत और विकासखंड मुख्यालय में क्वारेंटाईन सेंटर लोगों की आबादी से दूर भवनों का चिन्हांकन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि क्वारेंटाईन संेटर के लिए ऐसे पंचायत भवन, शासकीय स्कूल, सामूदायिक भवन का चयन करें जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि क्वारेंटाईन सेंटर के अंदर मीडिया, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी प्रवेश वर्जित होगा। उन्होंने कहा है कि क्वारेंटाईन सेंटर के अंदर जिस अधिकारी की ड्यूटी लगी होगी वहीं प्रवेश कर सकेंगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा मेडिकल टीम को ही क्वारेंटाईन सेंटर के अंदर जाने की अनुमति होगी। कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर महामारी अधिनियम के तहत् सख्त कार्यवाही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close