क्वारेंटिन सेंटर ड्यूटी में भेदभाव, शिशुवति महिला शिक्षकों की भी लगाई गई ड्यूटी, शालेय शिक्षा कर्मी संघ कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा) । ।  शालेय शिक्षा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश राजपूत के नेतृत्व में कल 15 मई को कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया ज़ाएगा कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर के द्वारा अन्य राज्य से  आने वाले श्रमिको को रेल्वे स्टेशन से लाने एवं क्वारेन्टीन सेंटर में ड्यूटी हेतु शिक्षको आदेशित किया गया है। उक्त आदेश में 95 प्रतिशत शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग के शिक्षको का लगाया गया है। उसके बावजूद बीईओ ने उक्त आदेश में संशोधन करते हुवे प्रधान पाठकों एवम उच्च वर्ग शिक्षको का नाम काट कर शिक्षक पंचायत/एल बी संवर्ग का नाम जोड़ दिया । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त संशोधन आदेश कर्मचारी नेता के दबाव में किया गया । बीईओ इस दबाव  में कुछ नही देखा और 2 दिव्यांग शिक्षक, 1 शिक्षक का 2 जगह आदेश,01 महिला शिक्षिका जिसका 01 माह का बच्चा है उनकी भी कॉरेन्टीन सेंटर में ड्यूटी लगा दी गई ।       शिक्षको के बीच भेदभाव करने पर सभी शिक्षक पंचायत/एल बी संवर्ग में रोष ब्याप्त है । कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर उक्त अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुवे,सूची रद्द कर नया सूची बनाये जाने की मांग की ज़ाएगी ।उक्त जानकारी  दिनेश राजपूत (जिलाध्यक्ष)शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने दी है ।

close