क्वारेन्टाइन सेंटर से भागने वाले दो ग्रामीण गिरफ्तार

Chief Editor
2 Min Read

कोंडागांव।शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कन्या आश्रम पेंड्रावन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।जिसमें जिले और राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।इन्हीं में से 2 प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गए थे।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार पिछले 8 जून क्वॉरेंटाइन सेंटर पेंड्रावन में अनतराम मरकाम और नीलू राम पोयम को अन्य 28 लोगों के साथ महाराष्ट्र से वापस आने पर रखा गया था।लेकिन 11 और 12 जून की दरमियानी रात अनत राम मरकाम और नीलू राम क्वॉरेंटाइन सेंटर के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी को सूचना दिए आश्रम के शौचालय खिड़की से कूद कर भाग गए थे।जिस पर सेंटर के प्रभारी की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में धारा 188, 269, 270, 271 भादवी एवं महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की गई थी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनके भागने के बाद कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन दोनों आरोपियों को पकड़कर फिर से क्वॉरेंटाइन सेंटर कांगा और बम्हनी विकास खंड कोंडागांव में रखा गया।जहां क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्ति पश्चात गुरुवार को थाना विश्रामपुरी पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

close