क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के मोबाइल मिल रहे बंद, कलेक्टर से भी नहीं हो पाती बात, डीईओ को जारी करना पड़ा यह आदेश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस की रोकथाम के सिलसिले में बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए क्वारंटिंग सेंटर बनाए गए हैं ।जिसमें व्यवस्था के लिए शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन अक्सर संस्था के प्राचार्य या प्रधान पाठक के मोबाइल बंद या कवरेज एरिया से बाहर मिलते हैं ।जिसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को एक आदेश जारी करना पड़ा है कि जिन व्याख्याता या शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें मोबाइल बंद न रखने का निर्देश जारी करें ।जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी शासकीय, अशासकीय हाई स्कूल – पूर्व माध्यमिक शाला के प्राचार्य को एक आदेश भेजा गया है ।जिसमें कहा गया है कि आपकी संस्था को कलेक्टर के आदेश के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना की रोकथाम के लिए मजदूरों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

अति आवश्यक कार्य हेतु कलेक्टर या जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोबाइल से संपर्क करने पर मोबाइल बंद या कवरेज एरिया से बाहर होता है । जो कि उचित नहीं है ।इस सिलसिले में निर्देश दिया गया है कि क्वारंटीन सेंटर की संस्था के प्रमुख होने के कारण क्वारंटीन प्रभारी हैं ।अतः इस अत्यावश्यक कार्य को लग्न एवं पूर्ण जिम्मेदारी से पूर्ण करें ।साथ ही मोबाइल या संस्था बंद न रखें ।इस कार्य के लिए यदि संस्था से व्याख्याता या शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई हो तो उन्हें निर्देशित करें कि मोबाइल बंद ना रखें ।मांगी गई जानकारी तत्काल अधिकारियों को उपलब्ध कराने भी कहा गया है।

यह भी पढे-स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले : पचास से अधिक प्राचार्य-व्याख्याता इधर से उधर,देखिए पूरी लिस्ट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close