क्षत्रीय समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

Press Photo chatriya seva samiti ori 3बिलासपुर—एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित प्रियदर्शनी कला मंदिर में क्षत्रिय सेवा समिति ने वरिष्ठ नागरिकों और प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि डॉ. राजकुमार सिंह, डीन, चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप सिंह सेवानिवृत्त कमोडोर  जयपाल सिंह, सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक सीएसईबी, सुरेन्द्र सिंह भारतीय रेल सेवा मुख्य अभियंता,राधेश्याम सिंह उपस्थित थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                    कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अतिथियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डा. राजकुमार सिंह ने क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बच्चों और समाज को सही दिशा देने की आवश्यकता है । सिंह ने कहा कि हम अपने उद्धेश्यों में काफी हद तक सफल भी हुए हैं ।

                      विशिष्ट अतिथि विजय प्रताप सिंह,जयपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह,ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या समाज संगठित होने पर ही प्रगति कर सकता है । समाज के वरिष्ठ नागरिकों का वंदन-अभिनंदन करते हुए परिवार और समाज के प्रगति के लिए उनके प्रयास और सहयोग का अभिनंदन किया। 2015 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उपलब्धि पर बधाई देते हुए समस्त नौनिहालों को शुभकामनाएॅं दी । उन्होंने कहा क्षत्रिय सेवा समिति बिलासपुर पूर्ण अनुशासन से बंधा है। समस्त क्षत्रिय समाज सकारात्मक रूप से निश्चय समाज के विकास और एकता के लिए प्रेरित होंगे ।

                     कार्यक्रम अध्यक्ष को राधेश्याम सिंह,रमाकांत सिंह, डीपी सिंह,श्रवण सिंह, डा. कैलाश सिंह, मंजूला सिंह ने भी संबोधित किया।

                                   अतिथियों ने भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रजनीश सिंह को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया। 2015 के एमबीबीएस, पीएससी, आईआईटी, बीई, कक्षा-12वीं, कक्षा-10वीं के 20 छात्र-छात्राओं कुमारी योग्यता सिंह, कुमारी ज्योति सिंह, कुमारी एैषिता सिंह, कुमारी अदिति सिंह, कुमारी दीपाली सिंह, स्वप्निल सिंह चंदेल, कुमारी आकांक्षा सिंह, केतन सिंह बिलासपुर यूनिवर्सिटी प्रथम अध्यक्ष,  रमाकान्त सिंह चंदेल एमए गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, कुमारी चांदनी सिंह, यशराज सिंह, कुमारी मुस्कान सिंह बनाफर, प्रभाकर सिंह बनाफर, हर्ष सिंह राणा, कुमारी सौम्या सिंह सिसोदिया, कुमारी संभावी सिंह, अभिनव सिंह, शिवम सिंह, को सम्मानित किया गया।

                  मुख्य अतिथि ने 28 वरिष्ठ महिला-पुरूषों  का भी शाल, श्रीफल और फूलमाला भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राधारमण सिंह ने किया। धन्यवाद जय सिंह ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे उपस्थित थे ।

close