खान सुरक्षा पखवाड़ा, हरदी डोलोमाइट माइंस को मिला पहला पुरस्कार

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।36 वा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा बिलासपुर एवं रायगढ़ क्षेत्र मे पिछले एक माह से मनाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की 110 माइंस डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी द्वारा निरिक्षण किया गया।4 जनवरी को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह गोदावरी पॉवर एवं इस्पात लिमिटेड रायपुर हीरा ग्रुप की मेजबानी मे संपन्न हुआ है ।हरदी डोलोमाइट माइंस एसोसिएटेड माइनिंग कंपनी प्रोपराइटर एन.एस.सहगल पिछले 35 सालो से माइंस सेफ्टी सेलिब्रेशन मे भाग ले रहे है , इसी के अंतर्गत 13 दिसम्बर 2018 को हरदी डोलोमाइट माइंस का निरिक्षण हुआ था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खदान का अनेक बिन्दुओ पर निरिक्षण किया गया है जैसे स्टैण्डर्ड ऑफ़ वर्किंग, एक्स्प्लोसिव के स्तेमाल मे एतिहात, कर्मचारियों के लिए सुविधाए एवं खदान रखरखाव.।

निरिक्षण के दौरान पाया गया की हरदी डोलोमाइट
माइंस बेहतरीन स्टैण्डर्ड ऑफ़ वर्किंग मेन्टेन कर रही है. अपने कर्मचारीयो को उच्स्तारिय सुविधाए प्रदान कर रही है।

सुरक्षा के सभी नियमो का पालन कर रही है फलस्वरूप हरदी डोलोमाइट माइंस एसोसिएटेड माइनिंग कंपनी को स्टैण्डर्ड ऑफ़ वर्किंग मे प्रथम पुरस्कार एवं हेल्थ एंड सेफ्टी एजुकेशन ऑफ़ एम्प्लोय मे प्रथम पुरूस्कार व ओवरआल परफॉरमेंस मे प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close