खुद को पुलिस बताकर व्यापारी से कट्टे की नोक पर पांच लाख लूटे

Shri Mi
2 Min Read

जांजगीर।जांजगीर चांपा जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव के पास खुद को पुलिस वाला बताकर बाइक सवार दो लुटेरों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से रुपयों से भरा दो बैग लूट लिया इनमें 5 लाख रुपए थे।घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार खरसिया व्यापारी विनय अग्रवाल हिंदुस्तान लीवर का डीलर है। साथ ही घड़ी डिटर्जेंट कंपनी का प्रोडक्ट भी तैयार करते हैं।वह अपनी गाड़ी से सामान लेकर चंद्रपुर के रास्ते सारंगढ़ पहुंचे थे।और वहां माल की डिलीवरी और रिकवरी कर वापस खरसिया लौट रहे थे। इसी बीच चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव के पास व्यापारी की गाड़ी को दो बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

लुटेरों ने ओवरटेक कर व्यापारी की मालवाहक गाड़ी को रोका उनमें से एक युवक नीचे उतरा और उसने व्यापारी को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। तुम्हारे खिलाफ शिकायत आई है। कार्यवाही के लिए थाना चलना होगा। पुलिसिया रौब से व्यापारी सहम गया और फिर बाइक सवार युवकों के साथ थाने चलने को राजी हो गया।व्यापारी रुपए से भरे बैग को साथ लेकर बाइक पर दो बाइक सवार के साथ बैठ गया। गांव के पास सुनसान जगह पर बाइक सवारों ने व्यापारी को नीचे उतार दिया। और कट्टे का भय दिखाकर रुपए से भरा नोट छीन कर फरार हो गए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close