खेती के उपकरणों से रू-ब-रू हुए सीयू के छात्र

Chief Editor
1 Min Read

cu kheti

Join Our WhatsApp Group Join Now

     बिलासपुर ।   ग्रामीण प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक विकास विभाग, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, में अध्ययनरत् बी.एस.-सी. पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने कृषि कार्यो में उपयोग होने वाली अनेक यंत्रों जैसे कि मोल्ड बोल्ड प्लाव, सीड ड्रिल, सीड ट्रीटमेन्ट मशीन, डिस्क-हैरो, रिपर, थ्रेसर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की । 

 जमीन को समतलीकरण करने एवं मेढों पर पौधे लगाने हेतु नवीन उपकरण फरो मेकर को प्रक्षेत्र के अन्दर चलाकर दिखाया गया । जिससे विद्यार्थी  मेढ़ों के निर्माण तथा उनमें खेती की आधुनिक विधियों से अवगत हुए। इंदिरा विडर के माध्यम से विभिन्न फसलों के खरपतवारो को नियंत्रण करने की आसान निदाई की प्रक्रिया को जाना।  इस भ्रमण में विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. डी.के. पटेल,  दिलीप कुमार एवं श्रीमती पाष्टि वृषाली विजयकुमार भी उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं को इन यंत्रों की उपयोगिता को समझने में सहयोग प्रदान किये। 

close