खेल मंत्री उमेश पटेल ने की बलरामपुर जिले के स्वर्ण पदक विजेता प्रांजल सिंह से फोन पर बात,दी शुभकामनाएं

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-खेल मंत्री उमेश पटेल ने बुधवार को कोलकता में आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बलरामपुर जिले के खिलाड़ी प्रांजल सिंह से फोन पर बात कर उन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई तथा आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी । खेल सचिव परदेशी ने बैठक में प्रांजल की उपलब्धि की जानकारी खेल मंत्री को दी जिस पर खेल मंत्री ने तुरंत मोबाईल पर प्रांजल से बातचीत की। उन्होंने दन्तेवाड़ा से तीरंदाजी में प्रदेश स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी सोनी सोरी सहित प्रदेश के पदक प्राप्त प्रतिभावान खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियांे को दिए। खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने बैठक के बाद तीरंदाजी खेल की विधा को जानने की इच्छा जाहिर की और मैदान में पहुंचकर तीरंदाजी खेल में हाथ आजमाया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल अतंराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का भी अवलोकन किया।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close