गड़बड़ी की शिकायत,राशन दुकान निरस्त, दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सपकरा की उचित मूल्य दुकान में अनियमितता संबंधी षिकायत पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किया गया था। जिसमें षिकायत सही पाते हुए छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेष 2016 की कंडिका 5(24), 11(5)(11),13(1), 15 का उल्लंघन मानते हुए निरस्त करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान डेडरी में संलग्न कर दिया गया है।इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषानुसार ग्राम सरपंच अतवारी बाई, सचिव ग्राम पंचायत सपकरा गुलसाय एवं विक्रेता बाबूलाल सिंह उचित मूल्य दुकान सपकरा के विरूद्ध प्रकरण में चावल, शक्कर, रिफाइंड नमक, चना का गबन करने के आरोप में थाने में प्रथम सुचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अतिरिक्त प्राप्त जानकारी अनुसार प्रबंधक एवं विक्रेता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयनगर को शक्कर का मूल्य अधिक लेने पर कारण बताओं सूचना जारी किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनवाही के संचालनकर्ता अध्यक्ष एवं सचिव महिला विकास स्वयं सहा0 समूह व विक्रेताओं को शक्कर का अधिक मूल्य लेने पर कारण बताओं सूचना जारी की गई है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close