गणतंत्र दिवस पर होगा कर्मचारियों का सम्मान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

voraबिलासपुर—गणतंत्र दिवस पर संभाग एवं जिले में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। संभागायुक्त सोनमणि बोरा की पहल पर जिले और संभाग स्तरीय नामांकित अधिकारी-कर्मचारियों को पहली बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। अधिकारियों-कर्मचारियों को संबंधित जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
बिलासपुर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुनील शुक्ला और हैण्डपंप तकनीशियन विजय गुप्ता को दूर-दराज क्षेत्रों में पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था और हैण्डपंपों को क्रियाशील रखने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं एनसीसी अधिकारी, लेफ्टीनेंट आशीष शर्मा को उत्कृष्ट संचालन के साथ सामाजिक कार्य रक्तदान शिविर, पौधरोपण, सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता में सक्रिय योगदान के लिए, लोक निर्माण विभाग के भृत्य भगत यादव को विभागीय कार्यों में विशेष योगदान, दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए, रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन समाज सेवी संस्था जस्टिस तन्खा मेमोरियल को, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ बे्रल पु्रफ रीडर प्रशांत मोकाले एवं समाज शिक्षा संगठक निधि सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम गमजू के सरपंच चन्द्रिकाबाई नेताम, मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मड़वाही के स्वच्छता दूत अनिल साहू, बिल्हा के उपयंत्री महेश तिवारी, मस्तूरी के ग्राम पंचायत खोंदरा के सचिव रमेश पटेल एवं ग्राम पंचायत सेलर के उप सरपंच  धनंजय सिंह ठाकुर को स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        शिक्षा विभाग के विकासखण्ड बिल्हा के करमा संकुल के शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार कैवत्र्य को उल्लेखनीय कार्य, प्रोफेसर मंजु मित्रा को ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण, सर्वें एवं दस्तावेजीकरण, संज्ञा अग्रवाल, पद्मबोध अकादमी को सामाजिक कल्याण युवा उत्थान एवं कैरियर मार्गदर्शन, सत्य सांई हेल्प वे के ममता मिश्रा, पूजा सिंह राजपूत, शालिनी विशाल को दिव्यांग एवं स्वयम् कार्यक्रम में विशेष योगदान, विकटोरिया को पेंटिंग, भास्कर शिल्प एवं मूर्तिकला में उल्लेखनीय योगदान, जिला योजना एवं सांख्कीय अधिकारी पायल पाण्डेय को जन्म-मृत्यु पंजीकरण में उल्लेखनीय कार्य, मानसिक चिकित्सालय के प्रभारी मेट्रन खेरकला माण्ड्रे एवं वार्ड बाॅय अब्दुल को उल्लेखनीय कार्य तथा जांजगीर-चांपा जिले के स्वास्थ्य विभाग के स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ. शशी प्रभा बंजारे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी  दिनेश दीनकर, ए.एन.एम. श्रीमती सुरती जांगड़े को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

संभागायुक्त कार्यालय कर्मचारी भी सम्मानित होंगे

            संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर के सहायक ग्रेड-2 रमेश शर्मा एवं  प्रभात कुमार त्रिवेदी, कम्प्यूटर आपरेटर  नितिन कुमार सोनी, भृत्य अजित कुमार काछी को विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट संपादन, वाहन चालक छ.ग. गृह निर्माण मण्डल के श्री अब्दुल हैदर खान तथा होमगार्ड सैनिक श्री रामबहोरिक यादव, मणिशंकर एवं शिव नारायण मरावी को सुरक्षा संबंधी समुचित कार्य एवं उत्कृष्ट संपादन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

close