गीदम के नवनिर्मित अस्पताल में आग लगने से मची अफरातफरी, शॉट सर्किट के कारण लगी थी आग

Shri Mi
1 Min Read

गीदम।जिले के गीदम में नव निर्मित अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई बताया जा रहा है कि, सुबह ७ बजे ये आग लगी और धीरे धीरे फैलती गई जिसमें लाखों के सामान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट को बताया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के मुताबिक गीदम के नवनिर्मित 50 सीटर मातृ व शिशु अस्पताल कर्मियों के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे शार्टसर्किट के कारण अस्पताल में आग लग गई। जल्दी ही आग ने भीषण रूप ले लिया और चारो तरफ फैलने लगी। आग लगने के कारण मरीज व परिजनों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर अस्पताल के सभी अधिकारी कर्मचारी व नगर के नागरिक पहुंच गए। कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में लगे अग्निरोधी उपकरण के द्वारा शीघ्र आग में काबू पाया जा सका। जबकि आग लगने के डेढ घण्टे तक अग्निशमक मौके पर नही पहुंच पाई थी।.

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close