गुमशुदा बच्चों के तलाश के लिए पुलिस चलाएगी विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’,DGP ने सभी SP को जारी किया निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

प्रत्येक मंगलवार ,पुलिस अधीक्षकों,पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी,रायपुर।पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में गुमशुदा नाबालिग बच्चों के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इनकी खोजबीन हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ निरंतर चलाये जाने हेतु सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से बच्चों के गुम होने की सूचना प्राप्त होते रहती है और ऐसे बच्चों के माता-पिता/अभिभावक पुलिस थाना और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस महानिदेशक की यह अभिनव पहल है। इन गुमशुदा बच्चों को तलाश कर उनके तथा उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लाना, यही ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ का मुख्य उद्देश्य है। किसी भी गुमशुदा बच्चे को तत्काल बरामद किया जाना इसलिए आवश्यक हो जाता है, क्योंकि गुम बालक का विभिन्न प्रकार के अपराध जैसे भिक्षावृत्ति, बालश्रम, लैंगिक शोषण आदि के शिकार होने की प्रबल संभावनाएॅं होती है।

गुम बालकों के संबंध में सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय द्वारा भी विभिन्न प्रचलित याचिकाओं के माध्यम से अनेक दिशा-निर्देश पारित किये गये हैं। इसलिए प्रत्येक बच्चे को पतासाजी कर उनका पुनर्वास करना अत्यावश्यक है।

पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा गुमशुदा बच्चों के तलाश हेतु राज्य स्तर पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पूजा अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यालय दूरभाष नम्बर 0771-2331361 एवं मोबाइल नम्बर 94791-91668 है। जिसमें गुमशुदा बच्चों के परिजन सीधे अपनी शिकायत या संपर्क कर सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close