गैर शिक्षक के कार्य में नहीं लगाए जाएंगे शिक्षक, डेपुटेशन पर भी नहीं भेजने का आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल । मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य पर नहीं लगाया जा सकेगा ।साथ ही उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भी नहीं भेजा जाएगा ।इस संबंध में लोग शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक आदेश भेजा है।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्य और प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभाग में नहीं भेजने के संदर्भ में पत्र भेजा गया है।पिछले दिनों जारी इस पत्र में उल्लेख है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक संवर्ग में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है.

आपके जिले से किसी भी शिक्षक को अन्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का प्रस्ताव संचालनालय स्तर पर नहीं भेजा जाए. जिला स्तर पर भी स्कूल शिक्षा के शैक्षणिक संवर्ग को विभाग के अंतर्गत और अन्य विभागों में गैर शिक्षण कार्य के लिए योजित नहीं किया जा सकेगा।पत्र में दिए गए निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close