गैस सिलेंडर की कीमत में दूसरे महीने भी उछाल, हवाई ईंधन एटीएफ भी हुआ महंगा

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Lpg Cylinder, Cooking Gas, Lpg, Price Cut, Cylinder, Indian Oil Corporation, Ioc, Domestic Cooking Gas,नई दिल्ली-
विमान ईंधन (एटीएफ) के भाव में सोमवार को एक फीसदी की वृद्धि की गई. वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि के बाद लगातार दूसरे महीने विमान ईंधन महंगा हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की दर में 1.07 प्रतिशत या 677.1 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है. नयी दर बढ़कर 63,472.22 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए है.इसी के साथ ही बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच रुपए बढ़कर 706.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है. इससे पहले पहली मार्च को एटीएफ का मूल्य 8.1 प्रतिशत या 4,734.15 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ा था.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह एक महीने के अंतर पर एलपीजी की दर में दूसरी वृद्धि है. एक मार्च को इसमें 42.5 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी थी. माना जा रहा है कि एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी से पहले से नकदी संकट झेल रही विमानन कंपनियों की परेशानी और बढ़ेगी. उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली कीमतों पर मिलते हैं.

इससे अधिक सिलेंडर की जरूरत होने पर उन्हें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ता है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 495.86 रुपए प्रति सिलेंडर है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन के दाम मामूली बढ़कर 32.24 रुपए से 32.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close