गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन रायपुर में 23 फरवरी को

Shri Mi
कांग्रेस,नए बयान ,सामने, नान घोटाले ,भाजपा ,कार्यकाल ,खुला,घोटाला,कांग्रेस,जांच,Abhishek Singhvi, Election Commission, Chunav Result, Election Result, Modi Prachar Sanhita,,Congress Delhi Candidates List,Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,

रायपुर।केन्द्र सरकार के गलत नीति के कारण गैस सिलेंडर के दामों मे बेहताशा वृद्धि को लेकर  केन्द्र सरकर के विरोध  में महिला कांग्रेस ने 14 फरवरी को प्रदेश स्तर पर एवं  16 फरवरी  को ब्लाक स्तर में धरना प्रदर्शन कि गया था। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के नेतृत्व में  प्रदेश स्तर पर महिला कांग्रेस द्वारा 23 फरवरी को विशाल धरना प्रर्दशन गांधी मैदान रायपुर में किया जा रहा है।भाजपा के कथनी और करनी में जमीन और आसमान का फर्क है। जब 50 पैसा भी  डॉ. मनमोहन सिंह जी के सरकार के समय  में महंगाई बढता था , तब उस समय स्मृति इरानी एवं अन्य भाजपा के नेता चुल्हा, लकड़ी लेकर के रोड में प्रदर्शन किया करते  थे। स्मृति इरानी भी महिला है आज केन्द्र सरकार में मंत्री है। आज उनके मुख से बढ़ती महंगाई से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है। सीजीवालडॉटकॉम(CG JOBS/NEWS) के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मोदी जी सत्ता कुर्सी पाने के लालच मे आपने कहा था बहुत ही महंगाई के मार अब भाजपा के सरकार । जनता जान चूकी है कि  आप ने क्यो झूठे वादों और झुठे नारों के सहारे जनता जनार्दन को छल्ला  है  ।महिलायें कितनी परेशान है? बढती महंगाई के कारण बजट बिगड गया है। गरिबों के मुंह से निवाला छिन्न रहे हो ।मंहगाई को लेकर के महिला कांग्रेस की मांग है कि गैस सिलेंडर के दाम कम करें। नहिं तो ये आन्दोंलन उग्र होता जायेगा।

मोदी जी ने चुनाव के समय कहा था कि अब महिलाओं के आंखों में आंसू आने नहिं आने देगें। दिखावा के लिये उज्वला योजना की  शुरुआत किया गया और आज देखने को यह मिल रहा है कि गरीब तपके के महिलायें  है जो सिलेंडर को दोबारा रिफिंलिग नहिं करवा पा रही है। जिसके नतिजे ये हो रहा है कि गैंस सिलेंडर को बांध कर रख दिये और सिग्ड़ी जलाने को मजबूर हो गयी है

आज आपके हाथ मे सत्ता है मोदी जी तो  महिलओं को रुला रहे हो । आपको हि महिलायें ने सत्ता मे बैठाया था अब महिलाये ही सत्ता से दूर फेंकेगी। ऐसी सरकार को जरूर सबक सिखायेंगी।2003 में जब चुनाव हुआ था। केन्द्र में अटल बिहारी बाजपेयी प्याज के दाम के कारण चुनाव हार गये थे। इसी तरह अब दुबारा केन्द्र में मोदी सरकार नहीं आयेगी यह महिलायें ने तय कर लिया है। जब से भारतीय जनता पार्टी केन्द्र में सरकार बनी है तब से प्याज, लहसून खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल आय दिन उसके दाम बढ़ रहे हैं। आज लोग और खासकर गृहणियां मंहगाई से बहुत ज्यादा परेशान है।बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 150 रूपये की  भारी – भरकम वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस 23 फरवरी को प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close